यहाँ क्लिक कर हमर फेसबुक पेज लाइक करें
नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम पर उठे सवालों का हल VVPAT मशीन के जरिए निकाला गया है। यूपी चुनावों के बाद मायावती के सवाल खड़े करने का नतीजा है कि गुजरात और हिमाचल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव VVPAT लगी ईवीएम मशीनों के जरिए होंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग फिलहाल एक निश्चित प्रतिशत की वोटिंग वाले मतदान केंद्रों पर अनिवार्य VVPAT पेपर वोट की काउटिंग कराने के पक्ष में नहीं है। उसका ध्यान केवल नई व्यवस्था को ठीक तरीके से लागू कराने पर है। हालांकि निश्चित मतदान केंद्रों पर इनसे निकलने वाले पेपर वोट की काउंटिंग अनिवार्य नहीं होगी।
VVPAT वोट का प्रिंटआउट देता है। साथ ही वोटर अपना वोट डालकर इसपर अंकित होने वाले चुनाव चिन्ह को देखकर संतुष्ट हो सकता है। इसमें सबसे खास बात यह है कि मशीन की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका पर पर्चियों की गिनती हो सकती है।
आपको बता दें कि यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अधिकतर में बीजेपी की जीत हुई थी। साथ ही यूपी में भारी वोट मिलने पर बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इसे ईवीएम की गड़बड़ी करार देकर सियासी हलचल पैदा कर दी थी। हालांकि बाद में मध्य प्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने भी आया था। लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग ईवीएम को छेड़छाड़ प्रूफ बताने पर अड़े रहे।