रिपोर्ट: शहजाद आब्दी- पूरे हिंदुस्तान में विभिन्न शहरों में #NetanyahuAgainstHumanity इस हेशटेग का प्रयोग और ट्विटर पर @netanyahu इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को टेग करके भारतीय लोग विरोध कर रहे हैं। भारतीयों द्वारा अपने ट्विट के माध्यम से हिंदुस्तान हुकूमत से इस्राईल प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान आने से रोकने की अपील की जा रही थी । ट्विटर पर लोग कह रहे थे जिस ज़ालिम प्रधानमंत्री के हाथ फिलिस्तीन के मज़लुम बेगुनाह हज़ारों बच्चों, औरतों, नोजवानों, के नाहक खून से सने हो उसे हिंदुस्तान आने का कोई अधिकार नहीं है। भारत एक शांति प्रिय देश है यहाँ किसी ज़ालिम हुक्मरां का स्वागत नहीं होना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देश के लोगो के विरोध को दरकिनार करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री की अगुवानी की और उनके साथ कई समझौते भी किए.
देखें: इजराइल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा (15 जनवरी, 2018) के दौरान हस्ताक्षरित सहमति पत्रों(एमओयू)/समझौतों की सूची
1- भारत एवं इजराइल के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू
2- तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय के बीच एमओयू
3- हवाई परिवहन समझौते में संशोधनों पर भारत और इजराइल के बीच प्रोटोकॉल
4- भारत एवं इजराइल के बीच फिल्म-सह-उत्पादन पर समझौता
5- होम्योपैथिक औषधियों से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए आयुष मंत्रालय की केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और एकीकृत पूरक चिकित्सा केंद्र, शारे जेडेक मेडिकल सेंटर के बीच एमओयू
6- अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) और टेक्नियन- इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू
7- इन्वेस्ट इंडिया और इन्वेस्ट इन इजराइल के बीच आशय ज्ञापन
8- मेटल-एयर बैटरियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और फिनर्जी लिमिटेड के बीच आशय पत्र
9- संकेंद्रित सौर तापीय प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईओसीएल और येदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच आशय पत्र