नौगावां सादात(हुसैन अब्बास उर्फ़ हुस्नी)। नौगावां सादात क्षेत्र को ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने के लिये आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत बनाये गये 33/11केवी विधुत उपकेन्द्र का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने किया । इस मौके पर विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
विद्युत केन्द्र का लोकार्पण करते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि क्षेत्र विधुत भार एवं ओवरलोड से पूरी तरह से मुक्त हो जायेगा। तथा नगर को विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से मिलेगी। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिये कृत संकल्पित है। क़स्बा नौगावां सादात विधुत की समस्या को लेकर पूर्व से ही जूझ रहा था। इस समस्या से निजात दिलाने के लिये कसबे में नए उपकेंद्रों का निर्माण कर नौगावां सादात व कौराल उपकेन्द्र को अलग किया गया है। अधिकारीयों ने कैबिनेट मंत्री की खुशनूदी हासिल करने के लिए निमार्णाधीन उपकेंद्रों का ही मंत्री से लोकार्पण करा दिया है। नौगावां सादात उपकेन्द्र की तीन फीडर प्रस्तावित थीं जिसमें से अभी सिर्फ एक फीडर ने कार्य करना शुरू किया है बाकी शेष फीडर अभी निमार्णाधीन है जो जल्दी ही कार्य करने लगेगें। नौगावां सादात उपकेन्द्र में कसबे के लिए तीन फीडर का प्रस्ताव है जिसके अन्तर्गत मोहल्ला कर्बला रोड, बंगला, हफ्ता बाज़ार, मंगल का बाज़ार, फखर पुरा, शाहफरीद, पापड़ी, अली नगर, गुला तालाब, बुध बाज़ार, नई बस्ती आदि क्षेत्र जोड़े जाने हैं। जिसमे अभी सिर्फ एक फीडर कर्बला/मंगल का बाज़ार के नाम से चालू है। नौगावां सादात की बुध बाज़ार व नई बस्ती फीडर का काम अभी पूर्ण नहीं हुआ है अत: यह दोनों फीडर अभी चालू नहीं की गयी हैं। तथा दूसरा उपकेन्द्र कौराल के नाम से है जिसका लोकार्पण किया गया है। कौराल उपकेन्द्र में जटपुरा और मिर्ज़ापुर के नाम से दो फीडर प्रस्तावित हैं जिसमे से सिर्फ एक फीडर जटपुरा के नाम से चालू हो पाया है जबकि दूसरा फीडर निर्माधीन, सड़क ख़राब होने के कारण इस फीडर का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे मिर्ज़ापुर क्षेत्र के लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कौराल उपकेन्द्र के निर्माण से जटपुरा व मिर्ज़ापुर क्षेत्र के लोगो को ओवर लोड की समस्या से निजात मिल जायेगी। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता वितरण आलोक कुमार गोयल ने बताया कि in उपकेंद्रों को मै. विश्वनाथ प्रोजेक्ट लिमिटिड हैदराबाद द्वारा निर्मित किया गया है। जिसकी लागत लगभग नौ करोड़ पचास लाख रूपये आई है। नौगावां सादात उपकेन्द्र में तीन सप्लाई फीडर बनाये गये हैं, तथा कौराल उपकेन्द्र में दो सप्लाई फीडर बनाये गये हैं, जिसमें पाँच-पाँच एमबीए क्षमता के दो ट्रॉन्सफार्मर रखे गये हैं। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, मोमराज गुर्जर, उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता , तहसीलदार सदानंद सरोज, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, अधिक्षण अभियंता आलोक कुमार गोयल, अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना, उपखंड अधिकारी त्रिभुवन, अवर अभियंता यशवंत गौड़ मोमराज गुर्जर जी , गुलाम अब्बास किट्टी, आफ़ताब आडवानी, चंद्रपाल खडागवंशी , धर्मेंद्र उर्फ कालू, रामनिवास गोला, धर्मेंद्र चौहान, उत्तम सिंह, थममन सिंह चौहान, सिकंदर आलम,परम सैनी, वीरेंद्र सैनी, दिवेश सैनी, अली रज़ा बबलू, शोबी रज़ा, जावेद अब्बास अधिवक्ता, गुलशन अब्बास, सुधीर चौहान, जावेद अंसारी, अरशद हयात,अर्जुन चौहान सहित तमाम गढ़मान्य नागरिक उपस्थित रहे।