सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज सहारनपुर के उस गांव में जा रही हैं, जहां पिछले दिनों दलित समाज के लोगों के घर जलाए गए थे। वह आज सुबह दिल्ली से सहारनपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाली थीं लेकिन प्रशासन से इजाजत न मिलने पर वह सड़क मार्ग से सहारनपुर पहुंचेंगी। दिल्ली से सहारनपुर जाने से पहले मायावती ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘अगर मुझे कुछ होता है तो उसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी क्योंकि मैं हेलिकॉप्टर से जाना चाहती थी लेकिन रोड से जाने के लिए मजबूर हूं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं ने सहारनपुर के डीएम और एसएसपी से मिल हेलिपैड की परमिशन मांगी थी लेकिन वह ठुकरा दी गई। मायावती ने कहा, ‘मेरे सहारनपुर पहुंचने और वहां से वापस आने तक की जिम्मेदारी सरकार की है।’
उन्होने कहा, “कल मैने अपनी पार्टी के सहारनपुर के लोगों से कहा कि आप जाओ डीएम और एसएसपी से बातचीत करो कि मैं हेलीकॉप्टर से वहां पहुंच रही हूं। आप हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए परमिशन ले लो। हमारे लोग डीएम, एसएसपी से मिले तो उन्होने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से पूछना पड़ेगा कि उनका हेलीकॉप्टर लैंड करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए। तब मैने अपनी पार्टी के लोगों से बोला आप डीएम, एसएसपी को चिठ्ठी लिखो और उनको यह बताओ कि अब हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सड़कमार्ग से कार से यहां आ रही हैं।”
लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बहनजी को हेलीपैड की परमिशन क्यों नहीं दी गई? चुनाव प्रचार के समय बीजेपी के छुटभैये नेताओं के पास भी हेलीकॉप्टर थे, तो आखिर चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रहीं मायावती को हेलीपैड की परमीशन क्यों नहीं दी गई? बीजेपी सरकार की मंशा क्या है, अगर बहनजी को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा?