रामपुर। यूपी में जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तबसे दलितों और मुस्लिमों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में युवतियों से छेड़छाड़ की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। हाल ही में दो किशोरियों से छेड़छाड का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे। ये मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ कि इसी तरह का एक और मामला सामने आ गया है।
ये मामला भी टांडा कोतवाली क्षेत्र का ही है। जिसमें एक दलित युवती के साथ छेड़छाड़ ओर गैंगरेप करने की कोशिश की गई है। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोप है कि पीड़िता घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान पर साबुन और शेम्पू लेने गई थी। उस वक्त गांव के ही दो युवकों ने युवती को 500 के नोट दिखाकर अपने साथ चलने के लिए कहा।
जब पीड़िता ने युवकों के साथ चलने से मना कर दिया तब दोनों युवकों ने पीड़िता को लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया और उसे खेत में खींच कर ले गये। यहां युवकों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और कपड़े भी फाड़ दिये। आरोप है कि युवकों ने पीड़िता के गुप्तांगों पर भी प्रहार किया और गैंगरेप की कोशिश करने लगे। इस बीच पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर परिजन वहां पहुंच गये। जिसके बाद दोनों आरोपी युवक वहां से भाग लिये।
इस संबंध में जब पीड़िता का भाई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए घर से निकला तो आरोपी युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया और उसके बाइक की चाभी निकाल ली और मुकदमा दर्ज कराने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली। हालांकि पीड़िता के परिवार वालों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। इस संबंध में टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर रामपाल सिंह भाटी ने बताया है कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।